छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त संचालक बस्तर को सौपा ज्ञापन
पंकज यदु कांकेर – एल.बी.संवर्ग की वरिष्ठता सूची में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ियों के चलते शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर के जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, सचिव संतोष जायसवाल,प्रदेश संयोजक वाजिद खान,प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी ने कहा कि पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची तैयार करने हेतु जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही से शिक्षकों को पदोन्नति देने की शासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है । सूची में 500 से अधिक शिक्षकों की शिक्षक पद पर गलत नियुक्ति तिथि अंकित कर उन्हें उच्च पदक्रम प्रदान किया गया है। वर्तमान में कार्यरत कई शिक्षकों का नाम भी सूची में शामिल नहीं किया गया है। गड़बड़ियों का आलम ये है कि 2006,2008 एवं 2013-14 में शिक्षक पद पर पदोन्नत सहायक शिक्षकों को भी शिक्षक पद पर आने की तिथि 1मई 2005 दर्शाई गई है जिसके पात्रताधारी योग्य शिक्षकों का नाम उनसे निम्न पदक्रम पर अंकित किया गया है।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठता सूची की त्रुटियों के निराकरण प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति संशोधन पीड़ित शिक्षकों के तीन माह से लंबित वेतन भुगतान, प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला के पदों पर शीघ्र पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण करने की मांग को लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंप कर बताया कि एल.बी. टी.संवर्ग की प्रकाशित पदक्रम सूची में व्यापक पैमाने पर त्रुटियां परिलक्षित हो रही है जिसके संबंधित शिक्षकों के सेवा अभिलेख से मिलान कर त्रुटियों में सुधार की आवश्यकता है।
पदक्रम सूची के कालम न.13 में संविलियन के पूर्व शिक्षक पंचायत/न.नि. के पद पर वरिष्ठता दिनांक में अधिसंख्य शिक्षकों की वरिष्ठता दिनांक त्रुटिपूर्ण है जिसमें शिक्षक पद पर वरिष्ठता के स्थान पर पदोन्नति के पूर्व पद सहायक शिक्षक पद की वरिष्ठता दिनांक/वास्तविक तिथि के स्थान पर त्रुटिपूर्ण दिनांक को अंकित किया गया है। जिससे वरिष्ठ शिक्षक पश्चातवर्ती पदोन्नत शिक्षकों से कनिष्ठ हो गये हैं। वर्तमान में कार्यरत पदोन्नति योग्य शिक्षक एल.बी.संवर्ग के अनेक शिक्षकों का नाम सूची में शामिल नहीं है। एसोसिएशन ने संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी (खंड शिक्षा अधिकारी/प्राचार्य) से परीक्षण कराते हुए सूची की समस्त त्रुटियों में आवश्यक सुधार करने की उपरांत ही पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की है।इस दौरान एसोसिएशन के स्वदेश शुक्ला, हेमेंद्र साहसी,बोधन साहू, चिंतामणि यादव उपस्थित रहे।