पत्नी को प्रताड़ित कर भेजा मायके, तलाक़ दिए बग़ैर डॉक्टर ने कर ली दूसरी शादी, पत्नी की शिकायत पर सीएमएचओ बोले जाँच के बाद होगी कार्यवाही
पंकज यदु – कांकेर ज़िले में पदस्थ एक शासकीय डॉक्टर की शिकायत उनकी पत्नी ने विभागीय अधिकारी से की है। आरोप है की पत्नी को प्रताड़ित कर उन्हें मायके भेजकर बिना तलाक़ दिए दूसरी शादी कर लिया। जिसकी शिकायत के बाद विभागीय तौर पर जाँच टीम गठित कर दी गई है।
पूरा मामला इस प्रकार हैं पहली पत्नी के रहते हुए शासकीय चिकित्सक ने दूसरी शादी कर लिया। चिकित्सक की दूसरी शादी की सुचना मिलते ही पहली पत्नी ने अपने पति के खिलाफ़ शिकयत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया की वह महासमुंद की निवासी हैं। उनका शादी हिन्दू परंपरा के अनुसार पिछले साल 26 मई 2023 को कांकेर जिला के अमाबेड़ा में पदस्थ शासकीय चिकित्सक मिथलेश साहू के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ सही था इसके बाद उनके पति मिथलेश साहू के द्वारा उन्हें प्रताड़ित कराना शुरु कर दिया। चिकित्सक ने अपने शासकीय आवास में अपनी पत्नी के साथ बर्बरता से मारपीट किया। तकरीबन 9 माह बाद पीड़ित के साथ उसके पति मिथलेश साहू के द्वारा फिर मारपीट किया और उसे अपने मायके चले जाने कहा। पत्नी ने इतना प्रताड़ना सहते हुए भी अपने पति का साथ नहीं छोड़ा। बाद में पीड़ित युवती को सूचना मिला की उसके पति ने दूसरी शादी कर लिया हैं। जिसके बाद पीड़िता अपने मायके से वापस आईं और अपने चिकित्सक पति के खिलाफ़ न्यायालय, थाना और चिकित्सक के विभाग में शिकायत दर्ज़ कर दी हैं। पीड़िता ने रोते रोते पत्रकारों के समक्ष अपनी शादी की तस्वीरे भी दिखाई साथ ही पीड़िता ने बताया की वो भी पहले शासकीय कर्मचारी रह चुकी है जो की शादी के बाद उसके पति के दबाव पर अपने कार्य से स्तीफा देना पड़ा। पीड़िता न्याय के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहीं है। वही पीड़िता के शिकायत और पूरा मामला जानने के बाद सीएमएचओ ने कहा की जॉच के बाद कार्यवाही होगी।