बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस में लोगो को जागरुक किया
पंकज यदु कांकेर- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस हर साल 3 जुलाई को मनाया जाता है। शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के शिक्षकों एवं बच्चों ने इस अभियान में लोगों से बहानेबाजी के पीछे छिपने की बजाय जिम्मेदारी लेने और एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल बंद करने का आह्वान किया। गांव के किराना दुकान व्यापारी एवं आम जनता ग्राहकों को प्लास्टिक बैग, झिल्ली के उपयोग के अपेक्षा कपड़ा बैग उपयोग करने जागरुक किया।शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद प्लास्टिक बैग की उपयोगिता को कम करना और इसके सुरक्षित विकल्पों के बारे में लोगों को बताना है। प्लास्टिक से पर्यावरण को तो नुकसान पहुंचता ही है साथ ही यह हमारी सेहत के लिए भी बेहद खतरनाक होता है।हम सभी को प्लास्टिक पॉल्यूशन के गंभीर खतरों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह हमारे वर्तमान को तो खराब कर ही रहा है, साथ ही आने वाले जनरेशन को भी प्रभावित कर सकता है। आज कपड़ों से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पैकेजिंग तक में प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। इस जागरूकता अभियान में शाला शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू, रामेश्वरी तारम,उमेश साहू एवं स्कूली बच्चे शामिल रहे।