Chhattisgarh
मकान में घुसा तेंदुआ,परिवार ने पीछे के दरवाजे को बंद कर बचाई जान, रेस्क्यू टीम को भी चकमा देकर भागा
पंकज यदु कांकेर – भानुप्रतापपुर नगर के बस स्टैंडिंग वार्ड क्रमांक 15 में एक घर में घुसकर तेंदुवा घर के अंदर तेंदुए को देख कर घर वालों और आस पास के लोगों के होश उड़ गए। मौका पा कर घर के सभी पहलुओं के घर के पीछे दरवाजे को बंद कर अपनी जान बचाए। तेंदुआ घर के एक झाड़ के ऊपर बैठा हुआ वन विभाग को सूचना दी गई, मिलते ही वन विभाग की टीम वहां तत्काल पहुंच गई और आस-पास के सभी लोगों को वहा से हटा दिया गया ताकि तेंदुआ किसी को छतरी न मिले। तेंदुए को देखने के लिए आस-पास के लोग अपने घरों के छतों में जमा हो गए। वन विभाग की टीम तेंदुए को रेसक्यू करने में लगे हुए थे। थोड़ी देर बाद तेंदुवा रेस्क्यू टीम को चकमा दे कर झाड़ से उतर कर भाग निकला। वही वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगे हुए हैं।