भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहुल गांधी का फूका पुतला, जताया विरोध
पंकज यदु कांकेर – राहुल गांधी का हिंदू धर्म पर किए टिप्पणी को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा करते हुए विरोध जता कर राहुल गांधी का पुतला फूका। लोक सभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने हिंदू समाज के ऊपर जो अपना बयान दिया है उस पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं।
सोमावर की शाम 7 बजे भाजपा चारामा मंडल के द्वारा चारामा बस स्टैंड पर लोक सभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। हिंदू धर्म को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया ।
भाजपा नेता सतीश लहटिया ने कहा की राहुल गांधी ने सांसद भवन में हिंदू समाज के हृदय को चोट पहुंचाया है । लोक सभा के मंदिर कहे जाने वाले सांसद भावन में राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहा है उनको इस देश में रहने का अधिकार नहीं हैं। हिंदुओं को हिंसक कहना गलत है जिसका भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करता है। जिसको लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया है।
इस विरोध प्रदर्शन में सतीश लहटिया, ओम प्रकाश साहू, प्यारेलाल देवांगन, उमादेवी शर्मा,बंटी सबनानी, उत्तम साहू, टीकम तारम, आशीष उइके,हेमेंद्र बंटी, पम्मी यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।