विश्व रक्तदान दिवस पर सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र चारामा में रक्त दान शिविर लगाया, 51 लोगो ने किया रक्तदान
पंकज यदु कांकेर – विश्व रक्तदान दिवस पर सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र चारामा में एक दिवसीय रक्त दान शिविर आयोजित किया गया
इस रक्तदान शिविर लगभग 51 लोगो ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया जिसमे चार मातृ शक्ति ने रक्तदान कर महिलाओ के लिए आदर्श प्रस्तुत किया बाकी क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान हेतु अपनी सक्रियता दिखाते हुए रक्तदान की गति दिए जिसमे चारामा नगर के व्यापारी, शिक्षक गण समाज सेवी वा रेड क्रास के वालेंटियर का प्रमुख योगदान रहा।
इस शिविर में कांकेर से स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे के नेतृत्व में शिविर संपन्न हुआ। इस अवसर पर रेड क्रॉस से विजय राय,युवाशक्ति समाज सेवी संस्था से अध्यक्ष उत्तम साहू,तरुण देवदास,अमित सक्सेना,बोधन साहू,राजू सोनी,प्रकाश पप्पू लोहले,कुलेश्वर साहू,आशीष उईके,महेंद्र पंजवानी रीना नायक,पूजा दीपिका जैन,जयंत साहू सादिक खान स्वास्थ्य विभाग से जी आर मंडावी,नायर सर सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा अंत में डॉक्टर लखन जुररी बीएमओ ने सभी रक्तदाताओं का आभार वा धन्यवाद ज्ञापित किया वही हॉस्पिटल में भर्ती पांच जरूरत मंद मरीजों को तत्काल रक्त मुहैया कराई गई ।