टांहकापार में मनाया गया बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया
पंकज यदु कांकेर –आज सर्कल अरौद के अंतर्गत आने वाले ग्राम टांहकापार में पुरे ग्यारह गांव के सियान एवं लया लयोर ने धरती आबा, क्रांति सूर्य, उलगुलान जननायक शहीद बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया और मानव समुदाय के लिए किए गए उनके बलिदानो को याद किया गया! शहीद बिरसा मुंडा ने जल जंगल जमीन को बचाने के लिए संघर्ष किया था और संघर्ष करते हुए शहादत को प्राप्त हुए थे! शहादत दिवस मनाने के बाद सभी ने जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए इस साल बारिश के मौसम में सर्कल अरौद के सभी ग्यारह गांव में वृक्षारोपण करने और उसके बड़े होते तक उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया! कार्यक्रम में परगना मांझी तिरुमाल श्रवण दर्रो, ब्लॉक प्रवक्ता तिरु. रोहित नेताम, गोंडवाना स. स. समिति सर्कल अध्यक्ष तिरु. गंगाराम जुर्री, उपाध्यक्ष तिरु. उदय राम शोरी, उपाध्यक्ष तिरु. रमणिक मंडावी, सचिव तिरु. परमानंद शोरी, सलाहकार तिरु. मनराखन नेताम, सलाहकार तिरु. देशी राम कुंजाम और सभी सामाजिक महिला पंच व सभी गांव के मुड़ादार एवं गोंडवाना युवा प्रभाग के अध्यक्ष मुकेश जुर्री, उपाध्यक्ष चंद्रिका मंडावी, टिकेंद्र कुंजाम, हित्तू नेताम, चंचल जुर्री, डिगेश्वर मंडावी, व युवा प्रभाग के सभी सदस्य उपस्थित थे! इस प्रकार कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुआ!