चैत्र नवरात्र को धूम धाम से मानने को लेकर ग्राम कंडेल के राम जानकी मंदिर में ग्रामीणों ने किया समीक्षा बैठक
पंकज यदु कांकेर – चैत्र नवरात्र को लेकर लोगों बहुत उत्साह है । चैत्र नवरात्र को धूम धाम से मानने के को लेकर ग्राम कंडेल के ग्रामीण रामजनकी मंदिर परिसर में एकत्रित होकर समीक्षा बैठक किया।
इस बैठक में मंदिर के रंग रोगन, आकर्षक रोशनी से मंदिर को सजाने, माता दुर्गा पाठात्मक कार्य, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्यालु की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टी से वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।
कल 9 अप्रैल को ग्राम कंडेल के सभी नागरिक रामजानकि मंदिर में एकत्रित होकर मंदिर के ज्योत जला कर पूजा अर्चना करेंगे
इस बैठक में मंदिर पुजारी अशोक निषाद, नाथूराम साहू, दया राम जैन, विष्णु यादव, झुमुक साहू, नरेश जैन, हेमंत मरकाम, घनश्याम यादव, नरेश साहू,युगल साहू, कमलेश पटेल, दिनेश भुआर्या,गुलशन भुआर्या, गजेश भुआर्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।