Chhattisgarh

बिजली कटौती से नाराज़ युवा कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन,विरोध स्वरूप दिन के उजाले में जलाऐ लालटेन व कैंडल

राज्यपाल के नाम ज्ञापन व मुख्यमंत्री के नाम लालटेन भेंट किया

 

पंकज यदु कांकेर – देश में सबसे अधिक बिजली उत्पादन करने वालों में से एक छत्तीसगढ़ हैं और छत्तीसगढ़वासीयों को ही अब कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं ।जिसके विरोध स्वरूप आज युवा कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी व पार्षद पंकज राज वाधवानी व विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया जिसमें दिन के उजाले में लालटेन व कैंडल जलाकर बिजली कटौती का प्रदर्शन किया गया वह साथ ही महामहिम राज्यपाल के नाम बिजली कटौती बंद करने हेतु ज्ञापन व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लालटेन भेंट किया भाजपा शासन के खिलाफ भारी नारेबाजी की गई ।ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने कहा की गर्मी का मौसम शुरू हो गया है जहां एक तरफ स्कूली बच्चों का परीक्षा का सीजन चल रहा है तो वही दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों का भी द्वौर चल रहा है। व्यापारी पर भी असर पड़ रहा हैं फोटोकॉपी आटा चक्की ऑनलाइन सेंटर गन्ना रस जैसे तमाम व्यपार बिजली कटौती से प्रभावित हो रहे हैं वरिष्ठ कांग्रेस व आदिवासी नेता कृष्णा टेकाम ने कहा की यह क्षेत्र विशेष कर कृषि पर आधारित आर्थिक क्रियाकलाप पर अपना जीवनयापन निर्भर करता है। जहां वर्तमान में खेतों में लगे धान की फसलें लगी है लगातार बिजली बंद होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं वह शांति पीने के पानी से लेकर अन्य कार्यों में तकलीफ़ उत्पन्न हो रही है। वरिष्ठ नेता राजकुमार ठाकुर ने कहा की लो वोल्टेज के साथ साथ प्रतिदिन कई घंटो तक बिजली की कटौती शासन के आदेश से विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है। स्कूल कालेज में अध्ययनरत् बच्चे,किसान,मरीज व छोटे दुकान दास व इसके साथ साथ पुरे शहर व ग्रामीणों परेशान हैं । वाधवानी ने कहा की युवा कांग्रेस हमेशा जनहित के मुद्दों में आमजन के साथ खड़ी रहती हैं आज हमारे द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया है वह आगे भी बिजली कटौती अगर बंद नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। आकाश यदु ने कहा कि छत्तीसगढ़ खुद बिजली का पैदा वार करता है और दूसरे राज्यों में सप्लाई करके बेची जा रही है और छत्तीसगढ़ की जनता के साथ सरकार द्वारा ये ओछी व्यवहार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा युवा कांग्रेस मुखर होके इसपर आवाज बुलंद करेगी । आज के विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ नेता राजकुमार ठाकुर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष वरिष्ठ आदिवासी नेता कृष्ण टेकाम प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव पार्षद पंकज राज वाधवानी , पार्षद नरेन्द्र कुलदीप, पार्षद भगवान सिंग, पार्षद बब्बू मरकाम , पुर्व पार्षद मुकेश चंद्राकर,पप्पू सोनी,वरिष्ठ नेता हितेश तिवारी, विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश यदु, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्याम शुक्ला , युवा कांग्रेस जिला महामंत्री अज्जू पंजवानी,सरपंच कृष्णा ऊईके ,सरपंच महेश सलाम, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नवनीत ठाकुर, तुला राम साहु , महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष किरण डोंगरे,महिला नेत्री सीमा सेनगुप्ता, एन एस यु आई अध्यक्ष मनीष मंडावी, खिलेश मंडावी, नचिकेता बाला, रविन्द्र फदियाल, नदीम अली,धर्मेंद्र टांडिया,रवि दुगा बलदु नुरेटी,हर्ष श्रीवास्तव,रिजवान कुरैशी,बादल मंडावी,जगत दुग्गा,बजरंग हुसैन्डी,अजय,कल्लु,अशोक दुग्गा,विजय बघेल, आदि युवा कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थें ।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker to view our site contents.