जनपद पंचायत चारामा में एक दिवसीय विकास सूचांक कार्यशाला आयोजित हुआ
पंकज यदु कांकेर – चारामा नगर के जनपद पंचायत में विकास सूचांक कार्यशाला के संबंध में बैठक रखा गया। यह बैठक दो पालियों में संपन्न हुआ। इसमें चारामा ब्लाक के सभी विद्युत विभाग के अधिकारियों और जमीनी स्तर के सभी कर्मचारियों को पंचायत विकास सूचांक की जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीण इलाकों के पंच सरपंच को भी पंचायत सूचांक को बताया गया। इस दौरान कांकेर जिला के सहायक नोडल अधिकारी ममता प्रसाद और जनपद पंचायत चारामा के संकाय सदस्य कमलेश साहू के द्वारा पंचायत विकास सूचांक को विस्तार से समझाया। उक्त कार्यशाला में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी एस कंवर के द्वारा पंचायत विकास सूचांक के सभी कार्यों को उनके समय सीमा से पूर्ण कार्य संपन्न करने के दिशा निर्देश दिए साथ ही इस दौरान कार्यक्रम में विकास विस्तर अधिकार एस पी भास्कर, दिलदार सिंह मरकाम, नारायण सिंह हुमेंटी, विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, ग्रामों के पंच सरपंच और जनपद के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।