Breaking NewsChhattisgarh

चारामा पुलिस ने गांजा तश्कर के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ,, इससे पहले गांजा तश्कर में चार आरोपीयो को गिरफतार कर लिया गया था

 

पंकज यदु चारामा – चारामा नगर के बस स्टैंड पर 23 फरवारी को 4 आरोपियों को 61 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था । जिस पर कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया था । मामले से संबंधित अन्य कुछ लोगों की तलाश पुलिस द्वारा किया जा रहा था। जिस पर गिरफ्तार हुए आरोपीयो द्वारा दिए गए मोबाईल नम्बर के लोकेशन पर पुलिस द्वारा लगातार जांच किया जा रहा था। जिस पर आरोपियों के मोबाईल नम्बर का लोकेशन ग्राम पिपरोद में पता चलने पर उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह बंजारे थाना प्रभारी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया और आरोपीयो के लोकेशन पर पहुंच कर उस जगह का घेराव किया जिसमे दो संदेहियो को पकड़ा और उनसे पूछता करने पर अपना नाम मौजी यादव पिता जीतन यादव और भोला मरकाम पिता लच्छीन मरकाम दोनो आरोपी ग्राम तितरावन निवासी है। आरोपियो के सामानों की छानबीन करने पर दोनो आरोपीयो से कुल 25 किलो 57 ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत 255700 और 35000 नगद रकम बरामद किया गया। आरोपी को गांजे लाने के संबंध में पुछताछ करने पर बताया की बिहार के भोला ठाकुर, मोहन ठाकुर, अरुण सोनी, आफरद अली को देने के लिए आए थे जिसको चारामा पुलिस पहले ही पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया था। जिसके कारण गांजा को उनको नही दे पाए और बेचने के लिए ग्राहकों का तलाश करना बताए। उक्त दोनों आरोपी के खिलाप अपराध क्रमांक दर्ज कर गिरफतार कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker to view our site contents.