चारामा में 61 किलो गांजा के साथ 4 तश्कर गिरफ्तार
दिनेश साहू कांकेर। चारामा में 61 किलो गांजा के साथ 4 तश्कर गिरफ्तार, बस स्टैंड में कर रहे थे वाहन की प्रतीक्षा,जप्त गांजे की कीमत 610100 रुपये।
मुखबिर की सूचना के बाद चारामा पुलिस को एक बार फिर से गांजा तशकरों को पकड़ने में सफलता मिली है । घटना 23 फरवरी की है । जिसमे गोपाल गंज बिहार के 4 आरोपियों को चारामा पुलिस ने बस स्टैंड से 61 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है । और मामले से संबंधित अन्य कुछ लोगों की पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है । पुलिस के द्वारा जप्त गांजे की कीमत 610100 रुपये बताई जा रही है । इस पुरे प्रकरण में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप बंजारे,उप निरीक्षक आलोक सुबोध,सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव,आरक्षक राकेश दर्रो,बलराम सिन्हा,बीरेन्द्र नेताम,डोमेन्द्र बघेल व अनिल जैन का विशेष योगदान रहा है ।