जनसमस्या निवारण शिविर आंवरी में प्राप्त हुए 256 आवेदन,,ग्रामीणों की समस्याएं सुनने आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय शिविर
पंकज यदु कांकेर – प्रदेश सरकार की मंशानुसार ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निबटारा करने के उद्देश्य से जिले में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार आज चारामा विकासखंड की ग्राम पंचायत आंवरी में जिला प्रशासन द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना गया। शिविर स्थल में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने यथासंभव निराकरण किया। इस अवसर पर आवेदकों से कुल प्राप्त 256 हुए, जिनमें से सर्वाधिक 159 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को, समाज कल्याण विभाग को 16, खाद्य विभाग को 11 आवेदन मिले।
इनमें से 57 का निबटारा मौके पर किया गया तथा शेष का निराकरण निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा। शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को दी गई। शिविर में उपस्थित अतिरिक्त कलेक्टर एस. अहिरवार ने ग्रामीणों से मिले आवेदनों को सिलसिलेवार अग्रेषित कर यथासंभव निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
शिविर में मछलीपालन विभाग द्वारा 04 हितग्राहियों को मत्स्याखेट जाल वितरण योजना के तहत ग्राम कंडेल की गूंजा सिन्हा, प्यारी बाई भूआर्य, ग्राम कसावाही के बंशीलाल नेताम और अर्जुन हिड़को को मछली जाल वितरित किया गया। इसी तरह 07 बुजुर्गों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क छड़ी वितरित की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत चारामा के सदस्य सत्कार पटेल, अमिता बंजारे और स्थानीय सरपंच मनाय गावड़े सहित जनप्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।