Breaking NewsCrime

चारामा पुलिस ने चोरी के तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार, चोरी की संपत्ति एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल किया बरामद

कांकेर। चारामा थाना क्षेत्र के प्रार्थी प्रीतराम सोरी पिता स्व जग्गुराम सोरी उम्र 65 वर्ष निवासी तारसगांव ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.02.24 को अपने परिवार के साथ निजी काम से रिस्तेदार के घर ग्राम चिनौरी गया था जो अगले दिन दिनांक 09.02.24 को सुबह 09.00 बजे अपने घर ग्राम तारसगांव वापस आये तो देखा कि घर का लगा ताला टूटा हुआ था एवं घर के अंदर हाल में लगे टीव्ही रिसिवर एवं एक बण्डल साडी जुमला किमती 30000/- रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि लिखित आवेदन रिपोर्ट पर अपराध कमांक 30/2024 धारा 457, 380 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री आई. के. एलेसेला के दिशा निर्देशन में एवं श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर तथा श्रीमान अनु०अधि०पुलिस श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुलदीप चंजारे उप पुलिस अधीक्षक (प्रशि०) द्वारा तत्काल सउनि भकेश पटेल के नेतृत्व में टीम का गठन कर चोर एवं चोरी गये संपत्ति का पतासाजी प्रारंभ किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिला कि युगल ध्रुव निवासी नगरी हाल दरगहन का एक टी.व्ही एवं रिसिवर एवं साडी का बंडल बेचने के फिराक में है एवं ग्राहक का तलाश कर रहे कि सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होने दिनांक 08.02.2024 को रात्रि ग्राम तारसगांव में घर में घुसकर अपने अन्य साथी यश कुमार रजक पिता दयाराम रजक उम्र 24 वर्ष निवासी चारभाटा थाना चारामा जिला कांकेर वेंकटेश्वर कौमार्य पिता हरिश कौमार्य उम्र 24 वर्ष निवासी चारामा शितलापारा वार्ड कमांक 05 थाना चारामा जिला कांकेर साथ मिलकर चोरी करना बताये और चोरी गये संपत्ति को बांटकर अलग अलग जगहों पर छुपाकर रखना बताये उक्त बताये स्थान से गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया है मामले में आरोपीयो के कब्जे से चोरी की सम्पत्ति 01 नग टी०व्ही० 01 नग रिसिवर एवं 01 बण्डल साडी जुमला किमती 30000/- रू को बरामद किया गया एवं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल कमांक सीजी 05 के ए 0867 को बरामद किया गया प्रकरण में आरोपीयों (01) युगल कुमार ध्रुव पिता राधेश्याम ध्रुव उम्र 24 वर्ष निवासी नगरी थाना नगरी जिला धमतरी हॉल दरगहन (02) यश कुमार रजक पिता दयाराम रजक उम्र 24 वर्ष निवासी चारनाटा थाना चारामा जिला कांकेर (03) वेंकटेश्वर कौमार्य पिता हरिश कौमार्य उम्र 24 वर्ष निवासी चारामा शितलापारा वार्ड कमांक 05 थाना चारामा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker to view our site contents.